चंपावत:जनपद में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से पोलप तामली गांव में 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीण महिलाओं को फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण के तहत जैम, जैली, जूस बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. ग्राम प्रधान सरिता देवी व ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष गोविंदी देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथियों ने महिलाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाने की बात कही.
प्रशिक्षण में तामली पोलप, बचकोट, रायल ग्राम सभाओं की 35 महिलाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान और आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चंद्र ने संस्थान के स्वरोजगार कार्यक्रम प्रशिक्षण और नियमों के विषय में जानकारी दी. साथ ही फूड प्रोसेसिंग के बारे में भी जानकारी दी.