उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: भारी बारिश से NH-9 सहित 35 सड़कें बंद - चंपावत में भारी बारिश

चंपावत जिले में भारी बारिश की वजह से मलबा आने से एनएच 9 सहित ग्रामीण अंचल की 35 सड़कें बंद हैं.

NH 9 सहित 35 सड़कें बंद
NH 9 सहित 35 सड़कें बंद

By

Published : Jun 19, 2021, 8:05 PM IST

चंपावत: जिले में भारी बारिश से एनएच सहित ग्रामीण अंचल की 35 सड़कों पर भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है. एनएच 9 पर स्वाला और धौंन में भारी मलबा आया हुआ है. टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय महामार्ग 9 पर घाट के पास एक कैंटर पर बोल्डर गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई.

जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए एनएच 9 पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. केवल आवश्य सेवा होने की अनुमति पर ही वाहन जा सकेंगे. मार्ग बाधित होने से चंपावत जिला मुख्यालय में दूध, अखबार और अन्य दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं नहीं पहुंच पाई.

NH 9 सहित 35 सड़कें बंद

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में 10 सेकेंड में ढही पहाड़ी, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

जिला प्रशासन ने मूसलाधार बारिश को देखते हुए एनएच पर रात्रि में अति आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य वाहनों के यातायात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, चंपावत जिले में शारदा, नदिया, गंडक और महाकाली नदी उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश से चंपावत से लोहाघाट के बीच में भी कई जगह रुक-रुक कर सड़क पर मलबा आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details