चम्पावत: नगर में एसबीआई स्वरोजगार संस्थान आरसेटी के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फैशन डिजाइन प्रशिक्षण का आयोजन दिया गया. जिसके अंतर्गत लगभग 33 महिलाओं को प्रशिक्षित देकर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया. जिसके बाद महिलाओं ने अपने द्वारा बनाए गए डिजाइनर कपड़ों की प्रदर्शनी भी लगाई. जिसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया गया.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण, डिजाइनर कपड़ों की लगाई प्रदर्शनी - चंपावत की खबर
एसबीआई द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फैशन डिजाइन का प्रशिक्षण दिया गया. महिलाओं ने अपने द्वारा बनाए गए डिजाइनर कपड़ों की प्रदर्शनी भी लगाई. जिसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया गया.
बता दें कि 30 दिवसीय फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया है. वहीं समापन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्वयं के बनाए हुए डिजाइनर कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई. आरसेटी के द्वारा कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
वहीं आरसेटी के प्रबन्धक जनार्दन चिल्कोटी का कहना है कि, महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो गई हैं और कपड़े सिलना सीख गई हैं. उन्होंने बताया कि जो महिलाएं अपना खुद का रोजगार करना चाहेंगी, उन्हें एसबीआई और उद्योग विभाग सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराएगा.