चंपावत: शुक्रवार को दूसरे राज्यों में नौकरी करने वाले लोगों को लेकर परिवहन विभाग की एक बस जिला मुख्यालय पहुंची. बस में मौजूद सभी लोग चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जो दिल्ली केरल, गोवा, महाराष्ट्र आदि राज्यों में होटल लाइन में काम करते हैं. ये सभी लोग लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे हुए थे.
21 लोगों को चंपावत में किया गया क्वॉरेंटाइन. गुरुवार को ये 21 यात्री दिल्ली से स्क्रीनिंग के बाद शुक्रवार सुबह टनकपुर पहुंचे. टनकपुर में भी स्क्रीनिंग के बाद प्रशासन ने रोडवेज बस से यात्रियों को चंपावत भेज. जहां जिला मुख्यालय में इन सभी की स्क्रीनिंग की गई. फिलहाल, दूसरे राज्यों से लौटे इन लोगों में से किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं.
पढ़ें-कोरोना से 'जंग': संदिग्धों को चिह्नित कर घरों में किया जा रहा क्वॉरेंटाइन, विदेश यात्रा से लौटे हैं कई लोग
ये सभी लोग केरल, महाराष्ट्र गोवा जैसे राज्यों से वापस लौट कर आये हैं. जिसके कारण एहतियात के तौर पर इनकी स्क्रीनिंग और भी जरूरी हो जाती है. इस कारण उन्हें जिला मुख्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव
जिला चिकित्सालय के सीएमएस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम हर रोज इन सभी लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही है. फिलहाल, किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं.