उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: 17 मरीजों ने कोरोना को दी शिकस्त, तालियों के साथ मिली विदाई - तालियों के साथ मिली विदाई

जिला अस्पताल में भर्ती 17 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी है. तालियों के साथ 17 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

corona cvirus
17 मरीजों ने कोरोना को दी शिकस्त.

By

Published : Jun 8, 2020, 9:14 PM IST

चंपावत: एक तरफ उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. चंपावत जिला अस्पताल में भर्ती 17 कोरोना मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाइन रहने को कहा है. इस दौरान डीएम एसएन पांडे, सीएमएस आरके जोशी ने तालियां बजाकर मरीजों का हौसला बढ़ाया और उन्हें घर भेजा.

बता दें कि, जिला अस्पताल में भर्ती 17 कोरोना मरीजों की आइसोलेशन अवधि सोमवार को पूरी हो गई. कोरोना टेस्ट की जांच में सभी 17 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. सीएमएस डॉ आरके जोशी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद मरीजों की नियमित जांच की जा रही थी. भारत सरकार और प्रशासन की ओर से मिली गाइडलाइन के अनुसार मरीजों को सात दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद सभी लोगों को घर में क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है और सभी से क्वारंटाइन नियमों का पालन करने की अपील की गई.

पढ़ें-धर्मनगरी में फिर लौटी रौनक, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डूबकी

वहीं सीएमएस आरके जोशी ने बताया कि जिले में अभी 14 एक्टिव केस हैं. बाकि लोग ठीक होकर घर जा चुके है. इस दौरान डिस्चार्ज हुए मरीजों ने भी डॉक्टरों और जिला प्रशासन का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details