चंपावत:कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में सेना की खुली भर्ती रैली जारी है. बुधवार को डीडीहाट, कनालीछीना तथा देवलथल तहसीलों के युवाओं की भर्ती हुई. तीनों तहसीलों के 1,431 युवाओं ने भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 1,117 युवाओं ने मैदान में दौड़ लगाई. कुल 279 युवाओं ने दौड़ में सफलता हासिल की.
बता दें, सेना भर्ती रैली के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा दो दिन पूर्व ही रवाना हो गये. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की जांच की व्यवस्था की गई है. रानीखेत में सेना भर्ती रैली के लिए निर्धारित तिथि से 72 घंटे पूर्व अभ्यर्थियों का कोविड-19 टेस्ट होना अनिवार्य है. इसके लिए जिले के पाटी, लोहाघाट, चम्पावत व टनकपुर में कोविड जांच केंद्र बनाए गए हैं. इन जांच केन्द्रों में दो दिन में लगभग 1400 युवाओं का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसके लिए सुबह से ही युवाओं की भीड़ लग रही है.