उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना भर्ती: रानीखेत में दो दिन में 1400 अभ्यर्थियों ने कराया कोविड टेस्ट

रानीखेत में सेना भर्ती रैली के लिए निर्धारित तिथि से 72 घंटे पूर्व अभ्यर्थियों का कोविड-19 टेस्ट होना अनिवार्य है. चंपावत में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कोविड-19 की जांच कराई.

Ranikhet Army Recruitment
Ranikhet Army Recruitment

By

Published : Feb 17, 2021, 7:00 PM IST

चंपावत:कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में सेना की खुली भर्ती रैली जारी है. बुधवार को डीडीहाट, कनालीछीना तथा देवलथल तहसीलों के युवाओं की भर्ती हुई. तीनों तहसीलों के 1,431 युवाओं ने भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 1,117 युवाओं ने मैदान में दौड़ लगाई. कुल 279 युवाओं ने दौड़ में सफलता हासिल की.

अभ्यर्थियों के लिए अभी से चलाई जा रहीं बसें.

बता दें, सेना भर्ती रैली के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा दो दिन पूर्व ही रवाना हो गये. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की जांच की व्यवस्था की गई है. रानीखेत में सेना भर्ती रैली के लिए निर्धारित तिथि से 72 घंटे पूर्व अभ्यर्थियों का कोविड-19 टेस्ट होना अनिवार्य है. इसके लिए जिले के पाटी, लोहाघाट, चम्पावत व टनकपुर में कोविड जांच केंद्र बनाए गए हैं. इन जांच केन्द्रों में दो दिन में लगभग 1400 युवाओं का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसके लिए सुबह से ही युवाओं की भीड़ लग रही है.

अभ्यर्थियों के लिए 19, 20 और 21 फरवरी को भर्ती रैली को देखते हुए युवा अपना टेस्ट कर रानीखेत को रवाना हो गए. रैली को देखते परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज की अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है.

पढ़ें- सेना भर्ती रैली में 1,117 युवाओं ने आजमाई किस्मत, 279 युवा दौड़ में सफल

लोहाघाट डिपो के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि रानीखेत भर्ती मेले के लिए पूर्व में रोडवेज की बसें 18 फरवरी से चलाए जानी थीं. अभ्यर्थियों की मांग के चलते आज से ही अतरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया की अभी 5 बसें भेजी गई हैं. अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने पर और बसों की व्यवस्था की जा रही है. 20 फरवरी तक आवश्यकता अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details