थराली:चमोली जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में तैनात चिकित्साप्रभारी के साथ एक युवक द्वारा अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. चिकित्साप्रभारी द्वारा घटना की सूचना थानाध्यक्ष थराली को दी गई. जिसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक देवाल विकासखंड के ल्वाणी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
ड्यूटी के दौरान डॉक्टर से मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार. चिकित्साप्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे देवाल के सुइय्या गांव का अर्जुन पेट दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए सीएचसी थराली पहुंचा था. मरीज के साथ देवाल के ही ल्वाणी गांव का एक अन्य युवक भी मौजूद था, जो शराब पिए हुए था.
डॉक्टर नवनीत चौधरी लैब में सैंपल इकट्ठा कर रहे थे और पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंचे मरीज को इमरजेंसी वार्ड में फार्मासिस्ट उपचार कर रहे थे. तभी ल्वाणी निवासी युवक बिना मास्क पहले ही लैब में घुस गया. डॉक्टर चौधरी द्वारा युवक को मास्क पहनने को कहा गया. जिसके बाद शराब पिया युवक डॉक्टर चौधरी के साथ गाली गलौज करने लगा. इतने में ही युवक ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर नवनीत चौधरी के मुताबिक कोरोना सैंपल इकट्ठे करते हुए उनके साथ हुई धक्का-मुक्की में कई सैंपल भी टूट गए.
डॉक्टर नवनीत चौधरी ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थितियां बनी रही तो डॉक्टरों का पहाड़ में सेवाएं देना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वे इस घटना के बारे में जिलाधिकारी चमोली और मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली को भी सूचित करेंगे. ताकि भविष्य में इस तरह का अभद्र व्यवहार अन्य डॉक्टरों के साथ न हो सके.
पढ़ें:देहरादून: प्राइवेट लैब संचालकों और अस्पतालों को नहीं होगी कोविड-19 टेस्ट की अनुमति
वहीं थानाध्यक्ष थराली ध्वज्वीर पंवार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही लोक सेवक के कार्यों में बाधा डालने और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.