चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर लामबगड़ के पास खचड़ा नाला उफान पर है. नाले में पानी बढ़ने के कारण यात्री वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक वाहनों की आवाजाही पर बारिश बंद होने तक रोक लगाई गई है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बदरीनाथ जाने वाले यात्री वाहनों को जोशीमठ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट में रोका गया है. वाहन रोके जाने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
बदरीनाथ धाम से वापस आने वाले वाहनों को धाम में ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें चमोली जिले में शाम 4 बजे से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. बरसात के कारण यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.