उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में एक्स-रे मशीन ऑपरेटर की हुई नियुक्ति - Tharali Community Health Center

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 वर्षों के अंतराल के बाद एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती होने से दूरस्थ क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.

tharali
एक्सरे मशीन ऑपरेटर की हुई नियुक्ति

By

Published : Jan 24, 2021, 4:39 PM IST

थराली:पिछले तीन साल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़ी एक्स-रे मशीन टेक्नीशियन के अभाव में धूल फांक रही थी, लेकिन अब जाकर एक्स-रे मशीन ऑपरेटर की नियुक्ति हो गई है. विभाग द्वारा एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई. जिससे से क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा.

एक्स-रे मशीन ऑपरेटर की हुई नियुक्ति.

पिछले लंबे समय से थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती नहीं हुई थी. जिसकी वजह से यहां आने वाले मरीजों को रेफर करना पड़ता था, जिसका सीधा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता था. वहीं, बाजार क्षेत्र में चोरी छिपे कई एक्स-रे सेंटर चलाए जा रहे हैं. जो मरीजो की जेब पर भारी पड़ता था. साथ ही एक्स-रे रिपोर्ट की कोई गारंटी नहीं होती थी.

ये भी पढ़ें:पंचकोसी यात्रा का मुख्य पड़ाव शिखलेश्वर धाम उपेक्षित, ग्रामीणों ने की पर्यटन से जोड़ने की मांग

ऐसे में थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 वर्षों के अंतराल के बाद एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती होने से दूरस्थ क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details