चमोली: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज पोखरी घाट में रैली करने वाले थे लेकिन रुद्रप्रयाग में मौसम खराब होने के चलते वे रैली में शिरकत नहीं कर पाए, जिसकी वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई.
आपको बता दें कि आज चमोली के घाट विकास खंड और पोखरी विकासखंड में भाजपा की रैली प्रस्तावित थी. जिसमे कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को स्टार प्रचारक के रूप में दोनों रैलीयों को संबोधित करना था. रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोखरी और घाट में खासी भीड़ भी इकट्ठी की थी. मगर अंतिम समय में रुद्रप्रयाग में बारिश होने के कारण हरक सिंह रावत का हेलीकॉप्टर रुद्रप्रयाग से पोखरी के लिए टेक ऑफ नहीं कर पाया. जिस कारण हरक सिंह रावत रैली में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि दोनों जगह क्षेत्रीय विधायकों ने जनसभा को संबोधित किया.