उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': महिलाओं ने फूलों से कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान - थराली समाचार

थराली में राजराजेश्वरी स्वायत्त संस्था के महिलाओं ने कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं ने हाथ से बने मास्क भी वितरित किए.

थराली में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
थराली में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

By

Published : Apr 19, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Apr 19, 2020, 1:18 PM IST

थराली:कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जिस कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में इन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में लोगों उन पर फूलों वर्षा कर रहे है. ऐसी ही एक तस्वीर थराली में देखने को मिली, जहां महिलाओं ने कोरोना वॉरियर्स का जोरदार स्वागत किया.

थराली में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

थराली के राजराजेश्वरी स्वायत्त संस्था ने नगर पंचायत के सफाई और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया. संस्था से जुड़ी महिलाओं ने कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा के साथ पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान इन महिलाओं ने हाथ से बने हुए मास्क भी वितरित किए.

पढे़ं-लॉकडाउन में फंसे हों और मदद चाहिए तो श्रम विभाग के इन नंबरों पर करें कॉल

राजराजेश्वरी स्वायत्त संस्था के राजेन्द्र सिंह और गोदाम्बरी रावत ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए है. ऐसे में इनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी तरफ से सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही संस्थान की महिलाओं ने आवश्यक खाद्य सामग्री भी वितरित की.

Last Updated : Apr 19, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details