चमोली:जोशीमठ की महिलाओं ने भारत-चीन से सटी बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी के जवानों के लिए राखियां भेजी है. बता दें कि, आईटीबीपी के कुछ जवान जोशीमठ आए थे. महिलाओं द्वारा जवानों के हाथों में राखी बांधी गई, साथ ही उनके हाथों करीब 450 राखियां भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजी गई हैं. जो तीन अगस्त तक आईटीबीपी की अग्रिम चौकियों पर पहुंचेगी.
चमोली: भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी जवानों के लिए महिलाओं ने भेजी राखियां - आईटीबीपी जवान
महिलाओं ने भारत-चीन से सटी बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी के जवानों के लिए राखियां भेजी. साथ ही अन्य जवानों के लिए करीब 450 राखियां भारत-चीन सीमा पर भेजी गई हैं.
पढ़ें:अनलॉक के बाद भी फीकी है राखी की रौनक, लोगों ने बाजारों से बनाई दूरी
बता दें कि, इस बार चमोली में चीन से सटी सीमाओं पर आईटीबीपी के जवान तैनात हैं. गलवान घाटी विवाद के बाद से चीन से सटी सभी सीमाओं में जवानों की तादाद बढ़ाई गई है. जिस कारण इस रक्षाबंधन पर कई जवान अपने घरों को नहीं जा पाए हैं. जिसको देखते हुए जोशीमठ की महिलाओं ने प्रथम वाहिनी आईटीबीपी के जवानों को पहले राखी बांधी फिर बार्डर में तैनात सभी जवानों को मंगल कामनाओं के साथ राखियां भेजी.