चमोली: डेढ़ लेन सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर विधानसभा घेराव के लिए जा रही महिलाओं और घाट क्षेत्र के आंदोलनकारियों पर सरकार के इशारों पर हुए लाठीचार्ज का हर जगह विरोध हो रहा है. ऐसे में सोमवार को विकासखण्ड घाट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं सरकार के खिलाफ काले झंडे के साथ रैली निकाली जायेगी.
जानकारी के मुताबिक, गैरसैंण में भी स्थायी राजधानी गैरसैंण संघर्ष समिति के द्वारा भी महिला दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा.