उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फाली गांव की महिलाओं ने लिया शराबबंदी का फैसला, उल्लंघन पर लगेगा 5000 का जुर्माना - Mahila Mangal Dal

चमोली के ग्राम पंचायत फाली की महिलाओं ने शादी समारोह में शराब परोसने वाले परिवारों पर अर्थदंड वसूलने का फैसला लिया है.

chamoli
महिला मंगल दल

By

Published : Jul 2, 2020, 7:26 PM IST

चमोली: विकासखंड घाट में ग्राम पंचायत फाली की महिलाओं ने शादी समारोह में शराब परोसने वाले परिवार पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड वसूलने की योजना बनाई है. महिला मंगल दल ने क्षेत्र में बढ़ते शराब के प्रचलन को लेकर यह फैसला लिया है. साथ ही गांव में किसी भी समारोह के आयोजन के एक दिन पहले महिलाएं समारोह कर्ता के घर में शराब की चेकिंग के लिए भी पहुंच रही है. साथ ही समरोह में शराब न परोसी जाए इसके लिए महिलाओं द्वारा निगरानी भी की जा रही है.

महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रीती मैंदोली का कहना है कि शाम होते ही क्षेत्र में शराबियों का आतंक बना हुआ है. ऐसे में बहु-बेटियों का आम रास्तों से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. लिहाजा, महिलाओं ने शराब के विरोध में आगे आने का निर्णय लिया है. गांव के किसी भी समारोह में महिला शराब परोसने का विरोध करेंगी और संबंधित परिवार से पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूलेगी.

पढ़ें:देहरादून में बनेंगे 9 नए वेंडिंग जोन, बैठक के बाद लगेगी मुहर

इसके अलावा गांव में शराब पीकर आने वाले व्यक्ति पर 500 रुपये का भी जुर्माना लिया जाएगा. युवक मंगल दल अध्यक्ष नंदन सिंह का कहना है कि महिलाओं का पूरा सहयोग किया जाएगा. साथ ही युवाओं को भी शराब के विरोध में आगे आने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details