उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - Chamoli Revenue Police

चमोली के लुणतरा गांव में एक महिला गौशाले में संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में पड़ी मिली. मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने जांच में जुट गई है.

Chamoli
क्राइम

By

Published : Apr 26, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 7:52 PM IST

चमोली: विकासखंड घाट के लुणतरा गांव में एक महिला गौशाले में संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में पड़ी मिली. ग्राम प्रधान की सूचना पर गांव में पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, महिला के मायके पक्ष ने इसे हत्या की संभावना जताते हुए राजस्व पुलिस से मामले में जांच कर आरोपियों को आजीवन कारावास और फांसी की मांग उठाई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब सात बजे लुणतरा गांव के पालख तोक की सुमन (26) पत्नी विजय कुमार एक गौशाले में मृत अवस्था में पड़ी मिली. इसकी जानकारी महिला के परिजन ने ग्राम प्रधान को दी. इसके बाद राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी बुसरा अंसारी भी चमोली से घाट पहुंची.

पढ़ें:भतीजे ने चाचा की चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या, आरोपी फरार

मृतका की 12 दिन की बालिका का नामकरण भी सोमवार को होना था. इधर, मृतका के पिता सुबीर लाल ने बेटी की हत्या की पीछे ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. चमोली एसडीएम बुसरा अंसारी ने कहा कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details