उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंदाकिनी नदी की तेज धारा में बहने से महिला की मौत, खुदकुशी की आशंका - चमोली न्यूज

कुमारतोली गांव के पास से एक महिला सावत्री देवी (50) पत्नी भालकुदास निवासी कुमजुक नंदाकिनी की तेज धार में बह गई. लोगों का कहना हैं कि महिला ने नदी में छलांग मारकर खुदकुशी की है.

महिला की मौत

By

Published : Jun 8, 2019, 2:56 PM IST

चमोलीः चमोली के विकासखंड घाट में नंदाकिनी नदी की तेज धार में बहने से एक महिला की मौत हो गई. घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर स्थानीय पशु चिकित्सालय के पास नदी में लोगों ने महिला को बहता देख शोरगुल किया जिसके बाद क्षेत्र का युवक नंदाकिनी नदी की तेज धार में जान जोखिम में डालकर उतरा और महिला को रेस्क्यू कर नदी के किनारे तक लाया.

नंदाकिनी नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला को108 एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

शनिवार को सुबह करीब 9 बजे कुमारतोली गांव के पास से एक महिला सावत्री देवी (50) पत्नी भालकुदास निवासी कुमजुक नंदाकिनी की तेज धार में बह गई.

घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर लोगों ने नदी में बहती महिला को देखा तो नदी की तरफ महिला को बचाने के लिए भागे. नदी के तेज बहाव को देखकर किसी की नदी में उतरने की हिम्मत नहीं हुई.

इसी बीच लोगों के बीच खड़ा स्थानीय युवा संदीप रावत जान की परवाह किये बगैर घाट पशु चिकित्सालय के पास से नंदाकिनी नदी की तेज धार में उतरा और महिला को पानी से खींच कर किनारे पर लाया.

जिसके बाद संदीप ने 108 एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. एम्बुलेंस के जरिये महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः युवक पर लगा नाबालिग से आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

थाना प्रभारी चमोली एम लखेड़ा ने बताया कि घाट क्षेत्र में महिला के बहने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद घाट चौकी से पुलिस के जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया. अभी महिला के बहने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है. मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी और कुमारतोली के स्थानीय लोगों का कहना हैं कि महिला ने नदी में छलांग मारकर खुदकुशी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details