उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: भालू के हमले से महिला की मौत, विकासखंड घाट की घटना

मवेशियों के लिए घास लेने जंगल जा रही महिला पर भालू ने जानलेवा हमला करने से महिला की मौत हो गई. महिला के साथ जंगल जा रही अन्य दो महिलाओं ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

Chamoli Hindi news
चमोली भालू हमला

By

Published : Nov 20, 2020, 3:21 PM IST

चमोली:विकासखंड घाट स्थित वादुक गांव के पास मवेशियों के लिए घास लेने जंगल जा रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में महिला की मौत हो गई. महिला के साथ जंगल जा रही अन्य दो महिलाओं ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी है.

भालू के हमले से महिला की मौत.

जानकारी के मुताबिक, वादुक गांव की महेशी देवी (45) गांव की ही अन्य दो महिलाओं के साथ घास के लिए जंगल जा रही थीं. तभी रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे भालू ने महेशी देवी पर हमला कर दिया. हमला इतना जबरदस्त था कि महेशी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के साथ जंगल गई अन्य दो महिलाएं जान बचाकर गांव की तरफ भागीं और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी.

पढ़ें- 14 वर्ष बाद जानकी सेतु का सपना हुआ साकार, CM आज करेंगे लोकार्पण

वादुक गांव के वन पंचायत सरपंच बलवंत सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है. घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों और तहसील के कर्मचारियों को दी दी गई है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के दो अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details