उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: 3 माह से लापता थी महिला, गांव के पास तालाब में मिला शव - चमोली में 3 माह से लापता महिला का शव मिला

चमोली के भेला गांव में एक महिला का शव तलाबा में मिला, जो पिछले तीन महीनों से लापता थी. मामले में तीन महीने पहले परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन तीन महिनों में पुलिस महिला का पता नहीं लगा पाई. आज तालाब में उसका शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

chamoli crime news
3 माह से लापता थी महिला

By

Published : Jun 16, 2022, 7:53 PM IST

चमोली: जनपद के नारायणबगड़ विकासखंड के भेला गांव के समीप तालाब में ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा. सूचना पर थाना थराली अंतर्गत चौकी प्रभारी नारायणबगड़ मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर शव की शिनाख्त अनिता देवी (34 वर्ष) पत्नी लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई. जो पिछले तीन माह से लापता थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि जानकारी अनुसार महिला मार्च माह से लापता चल रही थी. 16 मार्च को महिला के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के परिजनों ने राजस्व पुलिस को महिला की गुमशुदगी की तहरीर दी थी. राजस्व पुलिस ने रेगुलर पुलिस को मामला स्थानांतरित कर दिया था. वहीं, तीन महीने बाद गांव के ही पास ही तालाब से महिला का शव बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:Doon Womans Dead Body Mystery: सिंदूर की डिबिया और स्वेटर खोलेंगे मौत का राज !

ABOUT THE AUTHOR

...view details