थराली: तहसील थराली के पार्था गांव (Tehsil Tharali Partha Village) में एक विवाहिता ने जहर गटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जैसे ही परिजनों को पता चला वो महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली (Community Health Center Tharali) लाए, लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका का नाम दीपा देवी (27) पत्नी बलिराम बताया जा रहा है. वो थराली तहसील के पार्था गांव की रहने वाली थी. डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि परिजन जब महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए तो उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.