थराली:रैन गांव (fire case in rains village tharali) में देर रात एक मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से मकान में रहने वाली महिला (58) की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के काफी देर बाद ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी. ग्रामीणों के पहुंचने तक मकान पूरा जल गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1.30 बजे रैन गांव में काशी देवी पत्नी स्वर्गीय चन्द्र सिंह के मकान में अचानक आग लग गई थी. ग्रामीणों को जबतक आग लगने की भनक लगी, तब तक मकान जल चुका था. जिस कारण उस मकान में अकेले रह रही काशी देवी की अंदर ही जलकर मौत हो गई है. जबकि घर में रखा लगभग पूरा सामान जलकर राख हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और दूसरे मकानों तक फैलने से रोका. बता दें कि, काशी देवी अपने घर में अकेली रहती थी, उनका बड़ा बेटा भारतीय सेना में है और छोटा बेटा होटल में जॉब करता है.