उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह: वन्यजीवों के संरक्षण की मांग, वन्य जीव प्रेमियों ने निकाली रैली

वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन्य जीव प्रेमियों ने वन्यजीवों के संरक्षण की मांग की है.

etv bharat
जीव प्रेमियों ने कि वन्यजीवों के संरक्षण की मांग।

By

Published : Oct 6, 2020, 10:39 PM IST

थराली/धनौल्टी: कुलसारी में आयोजित वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय लोगों को वन्य प्राणियों के संरक्षण की मांग की है. वन्य जीव प्रेमियों का कहना है कि औद्योगिकरण और बढ़ती जनसंख्या के कारण वनक्षेत्र सिमटते चले जा रहे है. इसके कारण वन्य जीवों की प्रजाति नष्ट होने लगी है. वन्य जीवों का नष्ट एवं विलुप्त होना हमारे लिए खतरे का संकेत है. मानव जाति को यदि अपना अस्तित्व बनाए रखना है और पर्यावरण को संतुलित रखना है, तो वन्य जीवों का संरक्षण आवश्यक है.

थराली में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह.

ये भी पढ़ें:कोरोना मृत्यु दर पर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- इसलिए हो रही ज्यादा मौत

धनौल्टी में मनाया गया वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह

टिहरी जिले के धनौल्टी में भी वन्य जीव प्रेमी वन्य जीवों के संरक्षण की मांग को लेकर मुहिम चला रहे हैं. इसी क्रम में धनौल्टी ईको पार्क समिति, वन विभाग और ग्राम पंचायत ने आज वन्य जीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह दिवस मनाया गया. जिसमें सभी ने धनौल्टी बाजार में एक रैली निकाली और लोगों को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया.

धनौल्टी में मनाया गया वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details