उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ में क्यों नहीं बजाया जाता शंख, ये है पौराणिक मान्यता - Badrinath latest news

बदरीनाथ में शंखनाद क्यों नहीं किया जाता इसके पीछे कई मान्यताएं और किवदंतियां हैं. कहा जाता है कि राक्षसों की डर से बदरीनाथ धाम में शंख नहीं बजाया जाता है. वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु का ध्यान भंग न हो इसलिए शंख नहीं बजाया जाता है. क्योंकि बदरीनाथ धाम में भगवान विष्णु ध्यान मुद्रा में विराजित हैं.

badrinath
बदरीनाथ में क्यों नहीं बजाया जाता शंख जाने मान्यता

By

Published : May 17, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:07 PM IST

चमोली:देवभूमि में सभी मठ-मंदिरों में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ शंख ध्वनि से आह्वान किया जाता है, लेकिन हिमालय की तलहटी पर विराजमान भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में शंखनाद नहीं होता है, जो कि हर किसी को अपने आप में अचंभित करने वाला वाक्या है. धाम में शंख न बजाए जाने को लेकर यह भी कहा जाता है कि यहां बदरीनाथ में भगवान ध्यानमुद्रा हैं. शंख से उनका योग भंग न हो इसके लिए यहां शंखनाद नहीं किया जाता है.

बदरीनाथ धाम में शंखनाद को लेकर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल बताते हैं कि एक पौराणिक मान्यता के अनुसार वृंदा (लक्ष्मी) ने यहां तुलसी के रूप में तपस्या की थी. तब उनका विवाह शंखचूड़ नाम के एक राक्षस से हुआ था. वृंदा साक्षात मां लक्ष्मी का अवतार थी. उसके बाद भगवान विष्णु ने उन्हें धारण किया था. मां लक्ष्मी को यह याद न आए कि शंखचूड़ से मेरा विवाह हुआ है इसलिए धाम में शंखनाद नहीं किया जाता.

पढ़ें-'अम्फान' तूफान से 7 लाख लोग हो सकते हैं प्रभावित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : पटनायक

वहीं धर्मा धिकारी इसके पीछे रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सिल्ला गांव से जुड़ी प्राचीन मान्यता भी बताते हैं. मान्यता है कि रुद्रप्रयाग जनपद के सिल्ला गांव स्थित साणेश्वर शिव मंदिर से बातापी राक्षस भागकर बदरीनाथ में शंख में छुप गया था, इसलिए धाम में आज भी शंख नहीं बजाया जाता है.

पढ़ें-यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में मजदूरों से भरी बस पलटी, 15 घायल

दरसअल, उच्च हिमालयी क्षेत्रो में तपस्या करने वाले ऋषि मुनियों को राक्षस बड़ा परेशान करते थे. सिल्ला क्षेत्र में भी आतापी- बातापी राक्षसों का आतंक था. जिसको लेकर साणेश्वर महाराज ने अपने भाई अगस्त्य ऋषि से मदद मांगी थी. एक दिन अगस्त्य ऋषि सिल्ला पहुंचे और साणेश्वर मंदिर में स्वयं पूजा-अर्चना करने लगे, लेकिन राक्षसों का उत्पात देखकर वे भयभीत हो गए. जिसके बाद उन्होंने मां दुर्गा का ध्यान किया तो अगस्त्य ऋषि की कोख से कुष्मांडा देवी प्रकट हुई.

पढ़ें-उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला

बाद में देवी ने त्रिशूल और कटार से वहां मौजूद राक्षसों का वध किया. यह भी कहा जाता है कि देवी से बचने के लिए तब आतापी-बातापी नाम के दोनों राक्षस वहां से भाग निकले. जिसमें आतापी राक्षस मंदाकिनी नदी में छुप गया. जबकि बातापी राक्षस यहां से भागकर बदरीनाथ धाम में जाकर एक शंख में छुप गया. मान्यताओं के अनुसार इसी वजह से बदरीनाथ धाम में आज भी शंख बजाना वर्जित किया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details