चमोली: प्रदेश में सबसे चर्चित गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी का कार्यक्रम बुधवार से शुरू होने वाला है. शाही शादियों की तैयारियों को लेकर क्लिप टॉप होटल को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. साथ ही शादी के मंडप को भी 5 करोड़ के विदेशी फूलों से सजाया गया है. वहीं, औली में हेलीकॉप्टरों के लैंडिंग की अनुमति न होने के कारण हाईकोर्ट ने अग्रिम सुनवाई तक रोक लगा दी है, जिससे शादी में शिरकत करने वाली हस्तियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 18 से 20 जून को औली में सम्पन्न होगी. जबकि अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 20 से 22 जून को सम्पन्न होगी, जिसको लेकर औली में वेडिंग डेस्टिनेशन कंपनी ई फैक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बीते सोमवार को शादी के लिए गुप्ता परिवार औली पहुंच चुके हैं. अजय गुप्ता ने औली में पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर शादी का श्रीगणेश कर दिया है. 20 जून और 22 जून को दूल्हा बनने जा रहे सूर्यकांत और शशांक ने भी स्थानीय महिलाओं से टीका करवाया. साथ ही स्थानीय लोगों के भोज और मनोरंजन के लिए लोकगायक प्रीतम भरतवाण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.