श्रीनगर/चमोली:उत्तराखंड मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप ही मौसम अपना कड़क रूख बनाए हुए है. श्रीनगर के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं, इन दिनों शादियों का भी शुभमूहर्त चल रहा है. ऐसे में भारी बर्फबारी के बीच नौगांवखाल के ग्राम मवाना से थलीसैंण जा रही बारात की गाड़ियां चौबट्टाखाल महाविद्यालय के पास बर्फ में फंस गई. वहीं, चमोली में भी मौसम ने अपना कहर बरपाया हुआ है. शुभमूहर्त के चलते यहां के घाट ब्लॉक के लुंतरा गांव में भी भारी बर्फबारी के बीच एक शादी समारोह का आयोजन किया गया. जहां दूल्हा अपनी दुल्हनियां को लेने चार किलोमीटर पैदल चलकर बिजार गांव पहुंचा.
श्रीनगर के नौगांवखाल से थलीसैंण जा रही बारात की गाड़ियां चौबट्टाखाल महाविद्यालय के पास बर्फ में फंस गई. जिसके चलते पूरी बारात को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन चौंदकोट गांव के युवाओं ने मार्ग खुलवाकर बारात को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया. थाना प्रभारी संतोष पेथवाल ने बताया कि विभिन्न जगहों पर मार्ग बाधित हैं. जिन्हें खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है. वहीं, चमोली के घाट ब्लॉक के लुंतरा गांव में आयोजित शादी समारोह में बर्फबारी के बीच दूल्हा चंदन बारातियों को लेकर बड़े ही उत्साह के साथ लुंतरा गांव से 4 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपनी दुल्हन दीपा को लेने बिजार गांव पहुंचा.