चमोली: उत्तराखंड में मौसम ने फिर एक बार करवट बदल दी है. निचले इलाकों में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. वहीं ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब और औली स्थित गोरसो बुग्याल में बर्फबारी शुरू हो गई है.
चमोली में सुबह धूप खिलने के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और जनपद में बारिश शुरू हो गयी. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने से अप्रैल माह में भी कड़ाके की ठंड लगने लगी है. चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. वहीं हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और औली में स्थित गोरसो बुग्याल में भी हिमपात जारी है.