गैरसैंणः चमोली के गैरसैंण ब्लॉक में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत मालकोट में निजी उद्यान के लिए कृषि विभाग चमोली की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सिंचाई टैंक का निर्माण किया गया है, लेकिन निर्माण के साथ टैंक फट गया. जिम्मेदार अब एक दूसरे के पाले में गेंद सरका रहे हैं. विभाग जहां संबंधित ठेकेदार की गलती बताते हुए फिर से टैंक बनाने की बात कह रहा है तो वहीं लाभार्थी पानी के अभाव में रोपित पौधों के सूख जाने के डर से चिंतित है.
सिंचाई से पहले ही फट गया टैंकःदरअसल, गैरसैंण ब्लॉक के ग्राम पंचायत मालकोट के लाटूगैर गांव के ग्रामीण मेहरवान सिंह बिष्ट ने उद्यान विभाग के सहयोग से लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फलदार पौधों का बगीचा तैयार किया है. जहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 18,000 लीटर क्षमता का वाटर टैंक बनाया गया, लेकिन उद्यान में सिंचाई करने से पहले ही नव निर्मित टैंक फट गया.
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज, लीपापोती का आरोपःलाभार्थी मेहरवान सिंह ने बताया कि निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है. इस टैंक का निर्माण करीब 2.50 लाख की लागत से किया गया है. उनका कहना है कि इस टैंक के आधार पर 3 क्विंटल लोहा और 35 बैग सीमेंट का बेड डाला जाना था, लेकिन मात्र 80 किलो लोहा और 10 बोरी सीमेंट का प्रयोग कर लीपापोती की गई. अब लाभार्थी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है.
ये भी पढ़ेंःधनराशि के लिए भटक रहा हरिराम, विभाग ने फर्जी बिल पर कर दिया भुगतान