उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, नीती घाटी में जम गए नदी-नाले - Chamoli Niti Malari Valley

उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) का मिजाज लगातार बदल रहा है. इन दिनों पर्वतीय और मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं ठंड बढ़ने से झरने, नदी-नाले भी जम गए हैं.

Chamoli Uttarakhand
प्रदेश में क ठंड का सितम जारी

By

Published : Dec 2, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Dec 2, 2021, 10:51 AM IST

चमोली: उत्तराखंड (Uttarakhand) में ठंड का सितम जारी है. इन दिनों पर्वतीय और मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं पर्वतीय अंचलों में ठंड से पानी भी जम जा रहा है. चमोली में कड़ाके की ठंड से नीती मलारी घाटी में झरने, नाले, गाड़-गदेरे सब जमकर बर्फ बन गये हैं. साथ ही पानी के तालाबों के ऊपर पाला जमने से तालाब भी जमे हुए हैं.

गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) का मिजाज बदलता रहता है. इस बदलते मौसम के साथ लगातार ठंड में भी इजाफा हो रहा है. चमोली के निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा ले रहे हैं. बीते दो दिनों से मौसम की आंख-मिचौली के चलते ठंड और बढ़ गई है. वहीं चमोली में कड़ाके की ठंड से नीती मलारी घाटी (Chamoli Niti Malari Valley) में झरने, नाले, गाड़-गदेरे सब जमकर बर्फ बन गये हैं. साथ ही पानी के तालाबों के ऊपर पाला जमने से तालाब भी जमे हुए हैं.

प्रदेश में ठंड का सितम जारी.

पढ़ें-उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपने जनपद का हाल

बढ़ती ठंड के कारण लोग अपने घरों के अंदर ही कैद होने को मजबूर हैं. चमोली में घाट, जोशीमठ, पोखरी, देवाल, निजमुला घाटी में सुबह और शाम को शीतलहर और बर्फीली हवाएं चल रही हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष ठंड ने जल्द दस्तक दे दी है और इस वर्ष ठंड का प्रकोप अधिक महसूस हो रहा है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details