चमोली: उत्तराखंड (Uttarakhand) में ठंड का सितम जारी है. इन दिनों पर्वतीय और मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं पर्वतीय अंचलों में ठंड से पानी भी जम जा रहा है. चमोली में कड़ाके की ठंड से नीती मलारी घाटी में झरने, नाले, गाड़-गदेरे सब जमकर बर्फ बन गये हैं. साथ ही पानी के तालाबों के ऊपर पाला जमने से तालाब भी जमे हुए हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) का मिजाज बदलता रहता है. इस बदलते मौसम के साथ लगातार ठंड में भी इजाफा हो रहा है. चमोली के निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा ले रहे हैं. बीते दो दिनों से मौसम की आंख-मिचौली के चलते ठंड और बढ़ गई है. वहीं चमोली में कड़ाके की ठंड से नीती मलारी घाटी (Chamoli Niti Malari Valley) में झरने, नाले, गाड़-गदेरे सब जमकर बर्फ बन गये हैं. साथ ही पानी के तालाबों के ऊपर पाला जमने से तालाब भी जमे हुए हैं.