चमोली:प्रदेश सरकार के लाख दावों और कोशिशों के बावजूद उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं. पहाड़ के गांवों में न तो सड़क पहुंच पाई है और न ही स्वास्थ्य सेवाएं. इसकी बानगी चमोली जनपद के दशोली विकाखंड में देखने को मिली है. यहां एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसको गांव के लोगों को कंधों के सहारे 8 किमी. की दूरी तय कर सड़क तक लाना पड़ा. जहां से वाहन के जरिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
ग्रामीण जसपाल सिंह ने बताया शुक्रवार की रात को ईराणी की भवानी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गईं. गांव में स्वास्थ्य सुविधा न होने से बीमार भवानी देवी रात भर दर्द से तड़पती रहीं. शनिवार की सुबह गांव के लोग उन्हें डंडी-कंडी के सहारे पथरीले रास्ते से किसी तरह सड़क तक लाए.