चमोली: जनपद के गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते मंगलवार को जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी. इस मामले में कथित लापरवाही को लेकर आज गैरसैंण विकासखंड की सैकड़ों महिलाओं सहित जनप्रतिनिधि सड़क पर उतरे. जिसके बाद सभी नगर के मुख्य बाजार से जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे. प्रदर्शनकारी लोगों ने एसडीएम ने माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मामले की जांच करने की मांग की.
बता दें कि खंसर पट्टी के 35 से अधिक ग्राम पंचायतों के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, युवक मंगल दल के सदस्य, ग्रामीणों के साथ गैरसैंण नगर स्थित रामलीला मैदान में एकत्रित हुए. जहां सभा कर वक्ताओं ने अस्पताल कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है.
पढ़ें-बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे यात्रियों की संख्या में आई कमी, ये है मुख्य वजह