चमोलीः बीते 19 नवंबर को कर्णप्रयाग ब्लॉक के सैंज गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में दीपक का शव मिलने पर परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. ऐसे में सैंज गांव के ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया.
दीपक हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग. बता दें कि, दीपक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए राजस्व पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. कई दिनों बाद जब राजस्व पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई तो ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चमोली से मामले को राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस में स्थानांतरण करने की मांग की. ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस. भदौरिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए युवक की हत्या के खुलासे के लिए जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी दी.
7 दिसंबर को पुलिस के पास मामला आने के बाद से अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो गई है. वहीं, हत्याकांड का खुलासा न होने से मृतक के परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित पेट्रोल पंप से डीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पीड़ित परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंःदीपक हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंधों के कारण हुई थी हत्या
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि, 40 दिनों बाद भी शासन और प्रशासन की ओर हत्याकांड का खुलासा ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द प्रशासन ने दीपक के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया, तो वह राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ जाम करने जैसा कदम उठाएंगे. उधर, मृतक की पत्नी ने कहा कि अगर उसके पति को न्याय नहीं मिला और हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह खुद जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने लिए फांसी की मांग करेंगी.