चमोली: कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी इन दिनों अपने गांव लौट रहे है. प्रवासियों द्वारा होम क्वारंटाइन का पालन करने के बावजूद भी कई गांवो में पहुंचे प्रवासियों के साथ ग्रामीणों की दुर्व्यवहार करने की घटनाएं सामने आ रही है.
ऐसा ही एक मामला चमोली जिले में दशोली विकासखंड के बमियाला गांव में देखने को मिला है. जहां शुक्रवार सुबह देहरादून से अपने गांव पहुंचे एक परिवार को अपने ही गांव में ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए डाक्टरों और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान प्रशासन ने मामला को शांत करवाकर देहरादून से लौटे परिवार को भी 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन का पालन करने की हिदायत दी.