उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: देहरादून से लौटे परिवार के होम क्वारंटाइन पर ग्रामीणों ने जताया विरोध - Home quarantine protest

चमोली में दशोली विकासखंड के बमियाला गांव में देहरादून से लौटे परिवार के होम क्वारंटाइन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है. परिवार को पास के ही स्कूल में फैसिलटी क्वारंटाइन करवाने की मांग पर ग्रामीणों अड़े हुए है.

Chamoli
ग्रामीण विरोध

By

Published : May 22, 2020, 8:51 PM IST

चमोली: कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी इन दिनों अपने गांव लौट रहे है. प्रवासियों द्वारा होम क्वारंटाइन का पालन करने के बावजूद भी कई गांवो में पहुंचे प्रवासियों के साथ ग्रामीणों की दुर्व्यवहार करने की घटनाएं सामने आ रही है.

होम क्वारंटाइन पर ग्रामीणों ने किया विरोध

ऐसा ही एक मामला चमोली जिले में दशोली विकासखंड के बमियाला गांव में देखने को मिला है. जहां शुक्रवार सुबह देहरादून से अपने गांव पहुंचे एक परिवार को अपने ही गांव में ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए डाक्टरों और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान प्रशासन ने मामला को शांत करवाकर देहरादून से लौटे परिवार को भी 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन का पालन करने की हिदायत दी.

पढ़ें:नहीं सुनाई देती फरियाद! क्वारंटीन सेंटर में कोरोना जांच की मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, बमियाला गांव में हंगामे के बीच डाक्टरों की टीम ने पहुंचकर देहरादून से लौटे परिवार का मेडिकल परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान सभी का स्वास्थ्य सामान्य निकला. इस मामले में अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया का कहना है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार अब सभी प्रवासियों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. ग्रामीणों की तरफ से प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार करना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details