चमोली: पीपलकोटी विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की कार्यदायी संस्था टीएचडीसी द्वारा हेलंग गांव में डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है. जिसको बाद में खेल मैदान बनाकर ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया जाएगा, लेकिन हेलंग गांव के कई ग्रामीणों डंपिंग यार्ड बनाने का विरोध कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस सरकारी जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने गोशाला बना रखी है, जिसकी वजह से वो डंपिंग यार्ड का विरोध कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर कंपनी द्वारा मलबा उड़ेल कर ग्राउंड तैयार किया जा रहा है. उस जगह से वह अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लाते हैं. मिट्टी डालने से उनके सामने चारापत्ती की समस्या खड़ी हो जाएगी. जिसकी वजह से ग्रामीण डंपिंग यार्ड का विरोध कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने डंपिंग यार्ड का किया विरोध ये भी पढ़ें:रुड़की में स्कूल की जर्जर इमारत तोड़ते वक्त हुआ हादसा, 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल
सूचना पर तहसीलदार के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लोगों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की. प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि, जिस हेलंग गांव की जिस भूमि पर डंपिंग यार्ड का विरोध हो रहा है, वो सरकारी भूमि है. तहसील और पुलिस प्रशासन ने डंपिंग यार्ड निर्माण का विरोध कर रही महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अपनी जिद पर अड़ी रहीं. जिसके बाद पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों हिरासत में लेकर जोशीमठ थाने ले गई. फिर जाकर निर्माण कार्य शुरू किया गया.
जोशीमठ प्रभारी तहसीलदार रवि शाह ने कहा ग्रामीणों की काफी समय से मांग थी कि हेलंग गांव में मिनी सचिवालय के साथ-साथ एक खेल का मैदान बनाया जाए. यहां टीएचडीसी द्वारा हेलंग में डंपिंग यार्ड का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने काम रुकवाया दिया. सूचना पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके से विरोध कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर निर्माण कार्य शुरू करवाया.