चमोलीःजैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे आज तक मूलभूत सुविधाओं से महरूम ग्रामीण चुनाव बहिष्कार को लेकर मुखर होने लगे हैं. कर्णप्रयाग ब्लॉक के गनोली, थंगवाड़ गांव में सड़क नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भाकपा माले से चुनाव लड़ रहे इंद्रेश मैखुरी ने चुनाव बहिष्कार के मसले पर चिंता जाहिर करते हुए ग्रामीणों की मांगों पर कार्रवाई करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.
रविवार को कर्णप्रयाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत गनोली, थांगवाड एवं डोंठला के ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण पूर्व में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दे चुके हैं. लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों का कहना हैं कि वर्ष 2006 से सड़क की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी आज तक उक्त ग्राम पंचायतों के 8 गांवों में सड़क नहीं पहुंची.