चमोली: जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे सिरों गांव में आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है. यहां के लोगों को आज भी 5 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सड़क मार्ग तक पहुंचना पड़ता है. गांव के बीमार, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इससे खासी दिक्कतें होती हैं. सड़क मार्ग की स्वीकृति को लेकर ग्रामीण कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं. मगर अब तक मामला सिफर ही निकला है. जिसके बाद अब ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए आंदोलन करने का मन बनाया है.
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आज चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से भी मुलाकात की. उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर गांव में जल्द से जल्द सड़क पहुंचाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव में सड़क निर्माण के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई. मगर उनकी सालों से किसी ने नहीं सुनी. जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें-दीपावली के लिए सजने लगे बाजार,पटाखों की दुकान के लाइसेंस के लिए 29 अक्टूबर से होंगे आवेदन