चमोली:सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर खैनुरी गांव के ग्रामवासी पिछले 13 दिनों से कर्मिक अनशन पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि चमोली से खैनुरी गांव को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की स्थिति लंबे समय से बदहाल बनी हुई है. शासन और प्रशासन के सामने बार-बार सड़क की स्थिति को लेकर पत्राचार किया गया है. लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से सड़क के सुधारीकरण को लेकर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि बदहाल सड़क मार्ग के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की स्थिति इतनी खतरनाक बनी हुई है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए आज उन्हें इस तरह से आंदोलन करने को मजबूत होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर में दो महीने बाद लगे जनता दरबार में ग्रामीणों ने रखी समस्याएं, डोबा में परीक्षा केंद्र हटाने का विरोध