थरालीः भेटा वार्ड के ग्रामीणों का भेटा मोटर मार्ग (bheta road construction) निर्माण को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है. उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. प्रशासनिक अधिकारियों ने एक हफ्ते के भीतर लोक निर्माण विभाग से सर्वे करवाकर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने आश्वासन के अनुरूप जल्द मोटर मार्ग के निर्माण न होने पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.
गौर हो कि बीते एक नवंबर से थराली नगर क्षेत्र के भेटा वार्ड के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर गए थे. इतना ही नहीं उनके धरना प्रदर्शन ने 17 नवंबर से क्रमिक अनशन का रूप ले लिया था. करीब 22 दिन चले लंबे धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों और प्रशासन के बीच चौंडा मोटरमार्ग पर खोल्यो गधेरे से सिनाई तल्ली होते हुए भेटा की सीमा तक सड़क मार्ग से जोड़ने की सहमति बनी है. उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, तहसीलदार रवि शाह और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय काला की मौजूदगी में यह सहमति बनी.