उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली में भेटा मोटर मार्ग निर्माण को लेकर आंदोलन स्थगित, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बनी सहमति - लोक निर्माण विभाग सर्वे

थराली में भेटा मोटर मार्ग निर्माण को लेकर बीते 22 दिनों से चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन स्थगित हो गया है. प्रशासन ने ग्रामीणों को एक हफ्ते के भीतर सर्वे करवाकर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है.

construction of bheta road
भेटा मोटर मार्ग निर्माण की मांग

By

Published : Nov 22, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 10:53 PM IST

थरालीः भेटा वार्ड के ग्रामीणों का भेटा मोटर मार्ग (bheta road construction) निर्माण को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है. उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. प्रशासनिक अधिकारियों ने एक हफ्ते के भीतर लोक निर्माण विभाग से सर्वे करवाकर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने आश्वासन के अनुरूप जल्द मोटर मार्ग के निर्माण न होने पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

गौर हो कि बीते एक नवंबर से थराली नगर क्षेत्र के भेटा वार्ड के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर गए थे. इतना ही नहीं उनके धरना प्रदर्शन ने 17 नवंबर से क्रमिक अनशन का रूप ले लिया था. करीब 22 दिन चले लंबे धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों और प्रशासन के बीच चौंडा मोटरमार्ग पर खोल्यो गधेरे से सिनाई तल्ली होते हुए भेटा की सीमा तक सड़क मार्ग से जोड़ने की सहमति बनी है. उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, तहसीलदार रवि शाह और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय काला की मौजूदगी में यह सहमति बनी.

भेटा मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन स्थगित.

ये भी पढ़ेंःविकास को आइना दिखा रहीं जर्जर सड़कें, यहां वाहन तो छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल

वहीं, एक हफ्ते के भीतर लोक निर्माण विभाग की ओर से सर्वे कार्य पूरा कराए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है. उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि भेटा गांव का आंदोलन 22 दिनों के बाद स्थगित हो गया है. ग्रामीणों के साथ सड़क मार्ग को लेकर सहमति बन चुकी है. शनिवार तक लोक निर्माण विभाग सर्वे की रिपोर्ट भेजेगा. जिसके बाद जियोलॉजिस्ट की टीम भी सर्वे करेगी. उसके बाद एनओसी दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 22, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details