उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कहर बरपा रही है बारिश, अलकनंदा नदी ने गांवों में मचाई तबाही

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार हो बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मैदानी जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस वजह से नदियों को आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा हैं.

चमोली आपदा

By

Published : Aug 9, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 11:56 PM IST

चमोली:उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसूनी बारिश कहर बरपा रही है. पहाड़ों पर बीते कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. जिस कारण जिले की सभी नदियां और बरसाती नाले उफान पर है. दशोली विकासखंड के मैठाणा गांव में अलकनंदा नदी का बहाव इतना तेज है कि यहां भूमि का कटान हो रहा है. जिस वजह से यहां एक घर अलकनंदा नदी में समा गया. वहीं, कई घर खतरे की जद में है.

पढ़ें- उर्गम घाटी के जल्द आएंगे अच्छे दिन, गांवों को बनाया जाएगा पर्यटक ग्राम

उत्तराखंड में मौसम ने तमाम दुश्वारियां खड़ी कर दी हैं. बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान दशोली विकासखंड के रोपा, सैकोट और मैठाणा गांव में पहुंचाया है. मैठाणा गांव में सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस गांव में तीन परिवार बेघर हो गए है, तो वहीं कई घर खतरे की जद में है. कुछ जगह तो हालत ऐसे थे कि लोगों को घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला और उनका घर बारिश में ढह गया.

बारिश का कहर.

मुश्किल की इस घड़ी में प्रशासन और पुलिस की ओर ग्रामीणों की पूरी मदद की जा रही है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. चमोली कोतवाली के इंस्पेक्टर एम लखेड़ा ने बताया कि मैठाणा गांव में एक मकान अलकनंदा नदी में बह गया है, जबकि 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, कई घर खतरे की जद में है, जो लोग मुश्किल में उन्हें सहायता पहुंचाई जा रही है. मैठाणा के प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रुकवाया हैं. इधर, यात्रा मार्गों पर सफर मुश्किल बना हुआ है. खासकर, बदरीनाथ हाईवे पर स्लाइडिंग जोन में सफर जोखिम भरा हो गया है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details