उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टूटी नहर का निरीक्षण करने पहुंचे अवर अभियंता, ग्रामीणों ने बनाया बंधक - बमौथ गांव में सिंचाई विभाग की नहर क्षतिग्रस्त

अलकनंदा नदी के किनारे स्थित बमौथ गांव में कई एकड़ उपजाऊ भूमि है. लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही से वह भूमि बंजर होने की कगार पर है. क्योंकि पिछले दस सालों से सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत नहीं हुई है. जिससे किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

Chamoli news
अवर अभियंता को ग्रामिणों ने बनाया बंधक

By

Published : Mar 24, 2021, 2:02 PM IST

चमोली: पोखरी विकासखंड स्थित बमौथ गांव में सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त नहर का निरीक्षण करने पहुंचे अवर अभियंता को ग्रामीणों ने पंचायत घर के अंदर छह घंटे तक बंधक बनाए रखा. ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले दस सालों से क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. लेकिन कोई उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की.

नहीं सुनी बात तो इंजीनियर को बनाया बंधक.

जानकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग के अवर अभियंता दिनेश चंद्र टम्टा क्षतिग्रस्त नहर का निरीक्षण करने बमौथ गांव पहुंचे थे. निरीक्षण के बाद अवर अभियंता टम्टा ग्रामीणों के साथ वार्ता के लिए पंचायत घर पहुंचे. यहां पहले से मौजूद महिला मंगल दल व युवक मंगल दल के सदस्यों ने अवर अभियंता को पंचायत घर में बंद कर दिया.

पढ़ें- दिल्ली पहुंचा घाट-नंदप्रयाग सड़क का मामला, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है कि नहर में पानी चालू करवाने की समस्या को लेकर वह कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुके है. यहां तक की डीएम से लेकर विभाग के अधिकारियों से भी ग्रामीण कई बार मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. जिसके बाद मजबूरन ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा.

बता दें कि अलकनन्दा नदी के किनारे स्थित बमौथ गांव में कई एकड़ उपजाऊ भूमि है. लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही से वह बंजर होने की कगार पर है. अवर अभियंता को ग्रामीणों ने समस्या के निदान के लिखित आश्वासन पर छोड़ा.

For All Latest Updates

TAGGED:

Chamoli news

ABOUT THE AUTHOR

...view details