चमोली: पोखरी विकासखंड स्थित बमौथ गांव में सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त नहर का निरीक्षण करने पहुंचे अवर अभियंता को ग्रामीणों ने पंचायत घर के अंदर छह घंटे तक बंधक बनाए रखा. ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले दस सालों से क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. लेकिन कोई उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की.
जानकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग के अवर अभियंता दिनेश चंद्र टम्टा क्षतिग्रस्त नहर का निरीक्षण करने बमौथ गांव पहुंचे थे. निरीक्षण के बाद अवर अभियंता टम्टा ग्रामीणों के साथ वार्ता के लिए पंचायत घर पहुंचे. यहां पहले से मौजूद महिला मंगल दल व युवक मंगल दल के सदस्यों ने अवर अभियंता को पंचायत घर में बंद कर दिया.