चमोली: जिले के दशोली ब्लॉक के ईराणी गांव के सड़क से न जुड़ने के कारण ग्रामीणों को सरकार की 108 सुविधा के लिये भी मीलों पैदल दौड़ लगानी पड़ रही है. वहीं, एक बार फिर सड़क सुविधा न होने से गांव में एक बालिका के छत से गिरने के बाद गांव के युवाओं ने उसे घायल अवस्था में 8 किमी कंधों पर ढोकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसकी उपचार की जा रही है.
वहीं, स्थानीय ग्रामीण हीरा सिंह, दिनेश सिंह, प्रकाश और मातबर ने बताया कि शुक्रवार शाम ईराणी कलम सिंह की 16 वर्षीय बालिका संतोषी अपने घर की छत पर जा रही थी. इस दौरान पैर फिसलने से वह छत से आंगन में आ गिरी, जिससे वह बेहोश हो गई. लेकिन पैदल जंगल मार्ग होने के चलते उसे रात्रि के समय चिकित्सालय नहीं लाया जा सका.