उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क न होने से 8 किमी पैदल चलकर ग्रामीणों ने घायल बालिका को पहुंचाया अस्पताल

चमोली जिले के दशोली ब्लॉक में सड़क न होने के चलते गांव में छत से गिरने के बाद घायल बालिका को 8 किमी पैदल चलकर डंडी-कंडी के सहारे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी इलाज चल रही है.

lack of road in chamoli
lack of road in chamoli

By

Published : Mar 20, 2021, 8:13 PM IST

चमोली: जिले के दशोली ब्लॉक के ईराणी गांव के सड़क से न जुड़ने के कारण ग्रामीणों को सरकार की 108 सुविधा के लिये भी मीलों पैदल दौड़ लगानी पड़ रही है. वहीं, एक बार फिर सड़क सुविधा न होने से गांव में एक बालिका के छत से गिरने के बाद गांव के युवाओं ने उसे घायल अवस्था में 8 किमी कंधों पर ढोकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसकी उपचार की जा रही है.

वहीं, स्थानीय ग्रामीण हीरा सिंह, दिनेश सिंह, प्रकाश और मातबर ने बताया कि शुक्रवार शाम ईराणी कलम सिंह की 16 वर्षीय बालिका संतोषी अपने घर की छत पर जा रही थी. इस दौरान पैर फिसलने से वह छत से आंगन में आ गिरी, जिससे वह बेहोश हो गई. लेकिन पैदल जंगल मार्ग होने के चलते उसे रात्रि के समय चिकित्सालय नहीं लाया जा सका.

ये भी पढ़ेंःनए वार्डों में टैक्स लिये जाने का विरोध, कांग्रेस ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

जिसके बाद शनिवार की सुबह होते ही ग्रामीण युवाओं ने डंडी-कंडी के सहारे कंधों में उसे 8 किमी की पैदल दूरी तय कर सड़क तक पहुंचाया. जहां से वाहन की मदद से उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये लाया गया. इससे पूर्व 14 मार्च को यहां दो व्यक्तियों के बीमार होने पर समय से चिकित्सा सुविधा न मिलने से मौत हो गई थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details