चमोली:जोशीमठ विकासखण्ड स्थित तपोवन-रैणी में 7 फरवरी को आई आपदा में काली मंदिर में स्थापित मां काली की मूर्ति खो गई थी, जिसे ग्रामीणों ने खोज निकाला है. ग्रामीणों को मंदिर के साथ ही देवी के आभूषण भी मिल गए हैं. ग्रामीण मूर्ति के यथा स्थान मिलने को दैवीय चमत्कार मान रहे हैं.
बता दें कि बीती सात फरवरी को तपोवन क्षेत्र में आई आपदा के दौरान रैणी गांव में स्थित मां काली का मंदिर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद मंदिर भी मलबे में दब गया था. ऐसे में रविवार को ग्रामीणों ने देवी मंदिर के स्थल पर खुदाई का कार्य शुरू किया. जिस पर खुदाई के दौरान मंदिर के गर्भगृह स्थल पर ही मां काली की मूर्ति मिल गई.