चमोली:ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य जोरों पर है. लिहाजा इसके लिए बेडुबगड स्थित गौ-चर की भूमि में हॉट मिक्स प्लांट लगाया गया है. जिससे लगातार धुआं निकल रहा है. धुआं निकलने से आस-पास के गांवों में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इतना ही नहीं मामले को लेकर स्थानीय लोग डीएम से भी शिकायत कर चुके हैं. जिस पर डीएम ने हॉट मिक्स प्लांट को बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन हॉट मिक्स प्लांट संचालक इस आदेश को अनसुना कर रहे हैं.
दरअसल, इन दिनों ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य जारी है. जहां तैयार हो चुकी सड़क पर डामरीकरण का काम किया जाना है. जिसे लेकर संबंधित कंपनी ने हाईवे के किनारे आबादी के पास ही हॉट मिक्स प्लांट लगाया है. प्लांट के चालू होते ही आसपास के गांवों में धुआं फैल रहा है. जिसके बाद आसपास के वातावरण में भारी मात्रा में प्रदूषण फैलने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम स्वाति एस भदौरिया से की है.