थराली: सरकार एक ओर डिजिटल इंडिया को लगातार बढ़ावा देने की बात कर रही है, वहीं कई क्षेत्रों में यह मुहिम अछूती है. थराली विकासखंड के सूना गांव में डिजिटल इंडिया की विकास की डोर को रोकने के लिए आपत्ति लगाई गई है. जिस पर स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया है
स्थानीय ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आपत्ति का निस्तारण करने के साथ ही शीघ्र मोबाइल टावर का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है. ब्लॉक प्रमुख थराली कविता नेगी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी इस आपत्ति को निराधार बताते हुए कहा कि जहां एक ओर सरकार सभी गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है. वहीं विकास के कार्यों को रुकवाने के लिए इस तरह की आपत्ति बिल्कुल गलत है.
थराली: ग्रामीणों ने मोबाइल टावर को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
स्थानीय ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोबाइल टावर निर्माण पर लगाई गई आपत्ति को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस मामले के जल्द निस्तारण की मांग की.
पढ़ें-'देवस्थानम बोर्ड पर विपक्ष फैला रहा भ्रम, BKTC में नहीं थी हक-हकूकधारियों के अधिकार की व्यवस्था'
दरअसल, सूना गांव में एक निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगाया जा रहा था, किसी व्यक्ति ने शिकायती पत्र देते हुए आशंका जताई थी कि मोबाइल टावर भूस्खलन क्षेत्र में लगाया जा रहा है. जिस पर उपजिलाधिकारी ने जांच के लिए भू-गर्भ संस्थान के लिए पत्र लिख दिया है. साथ ही उनके द्वारा कंपनी से इस संबंध में दस्तावेज भी मंगाए गए हैं.वहीं दूसरी ओर सूना गांव के संतोष देवराड़ी का कहना है कि उक्त टावर उनकी नाप भूमि पर लगाया जा रहा है. जिसके वैध दस्तावेज उनके पास हैं. लिहाजा इस तरह की आपत्ति गलत है.उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले के जल्द निस्तारण की मांग की है.