उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में ग्रामीणों और पुलिस की नोकझोंक, यात्रा शुरू करने की मांग - बदरीनाथ यात्रा 2021

बदरीनाथ धाम के दर्शनों को लेकर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच घंटों बहस हुई. ग्रामीण लगातार मंदिर में दर्शन की बात कहकर आगे बढ़ रहे थे. जिन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका. इस दौरान गुस्साये ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.

clashes-between-villagers-and-police-in-badrinath-dham
बदरीनाथ धाम में ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक

By

Published : Sep 6, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 9:50 PM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम में सोमवार को दर्शनों को लेकर घंटों पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच नोकझोंक होती रही. घंटों तक चली नोकझोंक के बाद पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर वापस लौटा दिया. स्थानीय लोगों ने 8 सितंबर से चारधाम यात्रा संचालन के सुचारू न होने पर फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

सोमवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे माणा और बामणी गांव के ग्रामीण बदरीनाथ धाम के साकेत तिराहे पर एकत्रित हुए. जहां कुबेर दिवारा समिति के सचिव जसवीर मेहता ने चारधाम यात्रा संचानल शुरू न होने के विरोध में मुंडन करवा कर विरोध जताया. जिसके बाद यहां पहुंचे महिला और पुरुषों ने हाथों में पूजा की थालियां लेकर मंदिर की ओर कूच किया. मगर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

बदरीनाथ धाम में ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक

पढ़ें-2 घंटे बाद अल्मोड़ा पहुंचे CM धामी, हवा में ही चॉपर में आई थी दिक्कत, लौटना पड़ा था दून

इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों की करीब आधे घंटे तक नोकझोंक होती रही. जिसके बाद ग्रामीण बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े. बाद में पुलिस के अधिकारी और जवानों ने मंदिर जाने वाले रास्ते पर अलकनंदा नदी पर बने पुलों पर की गई बैरिकेडिंग पर ग्रामीणों को रोका.

पढ़ें-अल्मोड़ा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बोले CM धामी, हमारा मकसद सिर्फ विकास

दोपहर करीब ढाई बजे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक चलती रही. मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रदीप सिंह नेगी और पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने ग्रामीणों से न्यायालय के आदेशों की बाध्यता की बात कही. जिस पर ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे. जहां हुई वार्ता के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर लौटा दिया. दूसरी ओर चारधाम यात्रा शुरू करने और स्थानीय लोगों को दर्शनों की अनुमति देने की मांग पर धर्मराज भारती (मौनी बाबा) का आमरण अनशन जारी है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details