चमोली :पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा की गई कई ऐसी घोषणाएं हैं, जो आज तक भी धरातल पर नही उतर पाई है. ऐसी ही एक घोषणा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्ष 2017 में सलना मोटरमार्ग को लेकर की थी. जब सरकारों ने घोषणा को लेकर ध्यान नहीं दिया तो सलना के ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से ही एक किलोमीटर सड़क काट दी. अभी भी ग्रामीणों द्वारा सड़क कटिंग का कार्य जारी है.
जनपद चमोली के दूरस्थ ब्लॉक नागनाथ पोखरी का सलना गांव सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है. ग्रामीण सरकार से उम्मीद लगाए बैठे थे, परंतु सड़क की राह देखते देखते ग्रामीण थक गए और उन्होंने अपने संसाधनों से ही सड़क कटिंग का निर्णय लिया. 70 परिवार की आबादी वाले गांव में 600 की जनसंख्या है. ग्रामीणों ने गांव में चंदा इकट्ठा कर एक किलोमीटर से अधिक सड़क की कटिंग कर दी है, जिसमे ग्रामीणों के 20 लाख रुपये अभी तक खर्च हो गए हैं.