थराली:गैरबारम गांव में लगातार अवैध रूप से शराब की बिक्री की खबरें सामने आ रही है. इसी को लेकर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन भेजा. जिसमें क्षेत्र में पुलिस गश्त और छापेमारी कर शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है.
अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग, प्रधान ने डीएम को भेजा ज्ञापन
थराली में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान ने डीएम चमोली को ज्ञापन भेजा है.
शराब की अवैध बिक्री थराली
पढ़ें-सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, 1 अक्टूबर से खुलेगा गांधी पार्क
ग्राम प्रधान मधु देवी का कहना है कि इसका खामियाजा गांव की महिलाओं और युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस गश्त और छापेमारी की मांग की है. उनका कहना है कि गांव की महिलाएं भी इसमें पुलिस का पूरा सहयोग करेगी.