उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली विभाग के इंजीनियर का युवक के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल - नारायणबगड़ चौकी प्रभारी विनोद चौरसिया

थराली में विद्युत विभाग के कर्मचारी का एक युवक के साथ हाथापाई करने का एक वीडियो सामने आया है. एक युवक ने विद्युत विभाग के कर्मी से सवाल पूछे तो अचानक विद्युत विभाग के अभियंता ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. जिसका वीडियो युवक ने फेसबुक पर डाल दिया.

tharali
विद्युत विभाग

By

Published : Feb 6, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 2:21 PM IST

थराली: विद्युत विभाग के कर्मचारी का एक युवक के साथ हाथापाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारी से सवाल पूछने पर कर्मचारी द्वारा हाथापाई शुरू की गई.

बिजली विभाग के इंजीनियर का युवक के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल.

बता दें कि, घटना शुक्रवार दोपहर की है. रुईसान गांव का एक युवक धीरेंद्र नेगी घरेलू कनेक्शन के सिलसिले में उपखंड कार्यालय पंती गया था. युवक ने अपने घरेलू कनेक्शन की जानकारी लेते हुए विद्युत विभाग के कर्मी से सवाल पूछे तो अचानक विद्युत विभाग के अभियंता ने युवक के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जिसका वीडियो युवक ने फेसबुक पर डाल दिया.

जानकारी के अनुसार हाथापाई करने वाले व्यक्ति का नाम गजपाल रावत है. जो नारायणबगड़ क्षेत्र में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता पद पर तैनात है. हालांकि पीड़ित युवक द्वारा चौकी नारायणबगड़ में शिकायत करने के बाद हाथापाई करने वाले अभियंता ने युवक से माफी मांगकर भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने का माफीनामा दिया है. देखने वाली बात यह है कि इस वायरल वीडियो पर विद्युत विभाग के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे.

हालांकि टेलीफोन पर दी गई जानकारी में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग के कर्मी द्वारा ग्राहकों के साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है. मामला उनके संज्ञान में है ऐसे कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:पहली बार डागर पट्टी में घनघनाए मोबाइल फोन, घंटी बजते ही झूम उठे ग्रामीण

इस पूरे मामले पर नारायणबगड़ चौकी प्रभारी विनोद चौरसिया का कहना है, दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया. वहीं दोनों पक्षों ने आपस में ही समझौता कर लिया गया है. कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी.

Last Updated : Feb 6, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details