उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीपलकोटी के पास अलकनंदा नदी में गिरा वाहन, रेस्क्यू में जुटी पुलिस और NDRF की टीम - car falling in river near Chada beyond Pipalkoti

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास एक वाहन अलकनंदा नदी में समा गया. पास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया.

Vehicle fell in Alaknanda river near Pipalkoti
पीपलकोटी के पास अलकनंदा नदी में गिरा वाहन

By

Published : Oct 11, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 5:22 PM IST

चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी से आगे चाड़ा नाम की जगह पर एक अज्ञात वाहन के अलकनंदा नदी में गिरने की सूचना है. एनडीआरएफ और पुलिस के जवान घटना की सूचना पाकर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी तक वाहन के बारे में किसी तरह की सूचनी नहीं मिल पाई है. दुर्घटना स्थल के ठीक सामने स्थित मठ गांव के लोगों ने गाड़ी को अलकनंदा नदी में गिरते हुए देखा. जिसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी गई.

चमोली कोतवाली प्रभारी महेश लखेड़ा ने बताया कि बीते शनिवार देर रात बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास चाड़ा नाम की जगह पर एक अज्ञात वाहन के नदी में गिरने की सूचना मिली. उन्होंने बताया अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि गाड़ी में कौन था और कितने लोग सवार थे? उन्होंने बताया कि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम देर रात से ही रेस्क्यू में जुटी हुई है.

सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस और NDRF की टीम.

पढ़ें-विधायक जोशी ने आवास सचिव से की मुलाकात, ओटीएस लागू करने की अपील

वहीं, घटनास्थल पर सर्चिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ के टीम प्रभारी राजेन्द्र नेगी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा खाई में उतरकर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 5:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

chamoli

ABOUT THE AUTHOR

...view details