चमोली:डीएम की पहल पर जनपद के नगर क्षेत्रों को जिला प्रशासन आकर्षक बनाने के लिए सड़क किनारे बने पार्कों के सौंदर्यीकरण में जुटा है. गोपेश्वर नगर में गोपीनाथ मंदिर से लेकर अन्य रख रखाव के आभाव में बदरंग पड़े महत्वपूर्ण पार्कों को सजाने-संवारने का कार्य जोरों पर चल रहा है.
जीरो बैंड पर स्थित पार्क की दीवारों पर चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी के चित्र और पेड़ों को उकेरा गया है. साथ ही पार्क के अंदर घुसते ही कल्पना की जा सकती है कि उस समय चिपको आंदोलन का कैसा स्वरूप रहा होगा ? जो स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बदरीनाथ हाईवे पर मैठाणा में भी हिल साइट पर करीब 50 मीटर हिस्से में विभिन्न रंगों से औली में स्कीइंग, राफ्टिंग और पर्वत श्रृंखलाएं उकेरी जाएंगी.