थरालीःवैश्विक महामारी के रूप में विश्व भर में आतंक मचा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारतीय वैक्सीन पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है. मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी प्रवीण नेगी को लगाया गया. वहीं 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में थराली विकासखंड के कुल 288 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है.
मंगलवार को वैक्सीनेशन की शुरुआत पर कुल 89 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया. टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स को चिकित्सकों की देखरेख में निगरानी कक्ष में भी रखा गया. वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन रूम में रखे गए किसी भी स्वास्थ्य कर्मी पर कोरोना वैक्सीन का किसी भी तरह का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं देखा गया.