उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Budget Session 2023 Begins: भराड़ीसैंण में बजट सत्र शुरू, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, शिमली में रोके गए हरीश रावत - धारा 144 लागू

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की भराड़ीसैंण में आज हंगामेदार शुरुआत हुई. बजट सत्र से पहले कांग्रेस जिस अंदाज में सरकार को घेरना चाहती थी हालांकि वहां धारा 144 लागू होने के कारण नहीं कर सकी. इसके बावजूद कांग्रेस ने सत्र से पहले विधानसभा की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया. इन सबके बीच राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज हो गया.

Budget Session 2023 Begins
बजट सत्र

By

Published : Mar 13, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 1:24 PM IST

भराड़ीसैंण में बजट सत्र शुरू

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही भी जारी है. भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचे राज्यपाल ने पहले परेड की सलामी ली. इसके बाद ठीक 11 बजे वंदेमातरम के बाद राज्यपाल के अभिभाषण साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायक विधानसभा भवन के बाहर सीढ़ियों पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे.

बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने किया प्रदर्शन: कांग्रेस के विधायक मुख्य रूप में पेपर लीक मामले और अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग करते नजर आए. हालांकि, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी दल ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. इसके बाद कांग्रेस के विधायक सदन में चले गए. तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हो गया. इसके बाद 3 बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी राज्यपाल के अभिभाषण का पाठ करेंगी.

15 मार्च को पेश होगा बजट: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. विधानसभा का बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा. 15 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार बजट पेश करेगी. इस बार के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. कोरोना काल के बाद राज्य का विकास एक तरह से ठप सा हो गया था. पर्यटन प्रदेश को धामी सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Budget 2023: आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस के विरोध को देखते धारा-144 लागू

बजट सत्र के मद्देनजर विपक्षी दलों ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया था. इसको देखते हुए विधानसभा के आसपास धारा 144 लगाई गई है. विधानसभा भवन से से 40 किलोमीटर दूर NH 109 पर शिमली के पास पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. हरीश रावत समेत तमाम विपक्षी नेता UKSSSC पेपर लीक, भर्ती घोटाला, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित कई मुदों को लेकर आज विधानसभा कूच करने की तैयारी में हैं.

Last Updated : Mar 13, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details